सीतामढ़ी : व्यवहार न्यायालय में 12 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Local news बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। 12 मार्च 2022 शनिवार को व्यवहार न्यायालय,सीतामढ़ी में प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसकी सफलता को लेकर विभिन्न मामलों के लिए अलग-अलग बेंच का गठन किया गया है। इसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विभागों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य वादों को चिन्हित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूची उपलब्ध करवाई है। गौरतलब हो कि इसको लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दावा, बीमा दावा,पारिवारिक वाद, सुलहनीय अपराधिक मामले, धारा 138 एन आई ए एक्ट के अंतर्गत वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक विवाद, जनोपयोगी सेवाएं, दीवानी वाद एवं अन्य समनिय मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीतामढ़ी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपयुक्त सभी प्रकार की वादों के पक्षकारों से आग्रह किया है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों का निष्पादन 12 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार अवश्य उठाये।