Purnia, Rajesh Kumar Jha : पूर्णिया पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कोढ़ा गैंग की सह पर बंगाल गिरोह काम कर रहा है.इन अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर होते ग्रामीण इलाके के सीएसपी.पुलिस भी इस गैंग को पकड़ने के लिये अपना जाल बिछा चुकी थी.डगरूआ थाना अंतर्गत छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो(02)अपराधी गिरफ्तार.बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दया शंकर के द्वारा जिले में विधि व्यवस्था संधारण एवं किसी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।
घटना की संक्षिप्त विवरणी:
(1) डगरूआ थाना
गिरफ्तारी :–
(1) संजू ग्वाला पिता संजीत ग्वाला
(1) साहिल ग्वाला पिता सावन ग्वाला दोनों साकिन- फटा पुकुर थाना- राजगंज -जिला – जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)
बरामदगीः-
- रुपया -455000(चार लाख पचपन हज़ार )
- घटना में प्रयुक्त -01 मोटरसाईकिल
- काला रंग का बैग
- मोबाइल -01
दिनांक-20.09.22 को करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि एसबीआई डगरुआ के सीएसपी संचालक आजाद बाबू के भाई से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा ₹505000 एसबीआई डगरुआ की शाखा के सामने एनएच 31 पर झपट्टा मारकर छिंतई कर पूर्णिया की तरफ भाग रहा है। इस सूचना पर तत्काल दिवा गश्ती पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष डगरुआ स्वयं भी मोटरसाइकिल के भागने की दिशा में पीछा किए जिसमें पुलिस को देख कर भाग रहे अपराधी ग्राम एकाउहुअा में एक व्यक्ति को धक्का मारते हुए दोनों नीचे गिर गए। तब तक ग्रामीण एवं पुलिस पहुंच गए। छिना गया रुपया में से ₹455000,पीड़िता का छिना गया काले रंग का बैग सहित बरामद किया गया।दुर्घटना में जख्मी दोनों अपराधियों को तत्काल सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज हेतु भर्ती किया गया है. इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों अपराधियों को तत्काल पकड़ लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया।
(2)सदर थाना
गिरफ्तारी :-
(1) भावेश कुमार यादव पिता- देव नारायण यादव साकिन – खैरूगांव वार्ड नंबर 31 थाना- सदर जिला पूर्णिया
बरामदगी :-
(1) एक(01) लोडेड पिस्टल
(2) एक बड़ा खोखा
(3) एक छोटा खोखा
(4) एक अदद जिंदा गोली
प्राथमिकी:-
सदर थाना कांड संख्या-707/22 दिनांक 19.09.22 धारा-307/326/34 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
कांड का संक्षिप्त विवरणीः-
दिनांक-19.09.22 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खैरू गांव में एक व्यक्ति के द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अपराध कर्मी भावेश कुमार यादव पिता- देव नारायण यादव साकिन – खैरूगांव वार्ड नंबर 31 थाना- सदर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। स्वीकारोक्ति बयान में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उनकी निशानदेही पर उनके घर में ट्रंक में रखे एक लोडेड पिस्टल, एक बड़ा खोखा,एक छोटा खोखा, एक अदद जिंदा गोली बरामद किया गया.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।