Himachal Pradesh Election : CM की दौड़ में प्रतिभा सिंह का नाम सबसे ऊपर, बैठक में होगा निर्णय, अगला सीएम कौन होगा?

Politics दिल्ली

DESK : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, BJP की सिर्फ 25 सीटें ही आई. हिमाचल में नई सरकार के गठन के साथ ही अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. प्रतिभा सिंह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं.वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गुडबुक वाली नेता भी हैं. प्रतिभा सिंह अगर हिमाचल की मुख्यमंत्री बनती हैं, तो उनका नाम किसी राज्य में पति-पत्नी के सीएम बनने वाली लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों पति-पत्नी बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब ऐसा ही कुछ समीकरण हिमाचल प्रदेश में बनता दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रतिभा सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर है. आज होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक में तस्वीर साफ हो जाएगी कि हिमाचल का अगला सीएम कौन होगा?

बतातें चलें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नि प्रतिभा सिंह ने 1998 में ही सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया था. हालांकि, अपने पहले चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद हैं. वहीं इसी साल 26 अप्रैल को कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की विरासत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री का फैसला विधायकों की सहमति पर ही हाईकमान लेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में वीरभद्र सिंह की कमी महसूस हुई.