सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम। पूरी दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इसको मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना है। इस साल 2022 में कैंसर दिवस की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है।
बता दें कि दुनिया में फैली खतरनाक बीमारियों में से कैंसर जानलेवा और काफी खतरनाक है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह एक हिस्से से किसी दूसरे हिस्से में बड़ी ही आसानी से फैल सकता है। शरीर के किसी एक हिस्से में सबसे पहले होने वाले कैंसर को प्राइमरी ट्यूमर कहते हैं, जिसके बाद शरीर के दूसरे हिस्सों में होने वाला ट्यूमर मैटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर कहलाता है। अगर पहली स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है, तो पीड़ित को बचाने की संभावना काफी ज्यादा होती है।
कैंसर को लेकर कुछ हैरान करने वाले साक्ष्य भी सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें, तो दुनिया में हर साल होने वाली 8 मौतों में 1 मौत की वजह कैंसर ही है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट, सर्वाइकल, प्रोस्टेट, मुंह और बड़ी आंत के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। इंडियन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक, भारत में अगले 10 सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर होने की आशंका है। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट यह भी है कि इसमें से करीब 50 प्रतिशत कैंसर के मामले लाइलाज होंगे। भारत में भी आज कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया में भी लोग जागरुकता के लिए संदेश दे रहे हैं। देस के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर #WorldCancerDay ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं, लोग क्या लिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि सतत जागरूकता, सतर्कता व अनुशासित जीवन शैली के द्वारा ‘कैंसर’ से बचाव संभव है। आइए, आज ‘विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर इसके रोकथाम, उपचार के प्रति जनजागरण हेतु संकल्पित हों। उत्तर प्रदेश में कैंसर जैसी विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सेठ कहते हैं कि “स्वास्थ्य ही है हमारी असली संपदा” आज विश्व कैंसर दिवस पर हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का प्रण लेना चाहिए और इस बीमारी का विश्व से समूल नाश हो जाए, ऐसे सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।
इसके साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कू के अपने ऑफिशियल हैंडल के माध्यम से कहा है कि हर जीवन में जीवित रहने का उत्साह होना चाहिए।
blockquote class=”koo-media” data-koo-permalink=”https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=0c7d709d-d80f-470b-895c-9c6af470061c” style=”background:transparent;border: medium none;padding: 0;margin: 25px auto; max-width: 550px;”>यह भी पढ़े…