रांची यूनिवर्सिटी : प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी , देखें सूची

झारखंड

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : रांची यूनिवर्सिटी ने भूगोल, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान सहित विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अपना परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी जो 31 मार्च तक चलेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

राज्य भर के 25 केंद्रों में कुल 30 कॉलेजों के छात्र उक्त तिथियों पर परीक्षा के लिए शामिल होंगे। ये परीक्षाएं डोरंडा कॉलेज, गोसनर कॉलेज, केओ कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, जेएन कॉलेज, निर्मला कॉलेज, सेंट पॉल कॉलेज, सिल्ली कॉलेज, टीबी कॉलेज के छात्रों की होगी। डोरंडा कॉलेज, गोसनर कॉलेज, केओ कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, एसएसएम कॉलेज, जेएन कॉलेज, निर्मला कॉलेज, सेंट पॉल कॉलेज आदि परीक्षा के लिए केंद्र होंगे।

कई कॉलेजों में विशेष रूप से व्यावहारिक परीक्षा के लिए होम सेंटर हैं। कुल छह पेपर आयोजित किए जाने हैं। जिसमें प्रत्येक विषय में भूगोल, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान के विषयों के लिए सीसी और जीडी डीएसई सहित दो परीक्षाएं होंगी। कुल छह पेपर आयोजित किए जाने हैं। जिसमें प्रत्येक विषय में भूगोल, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान के विषयों के लिए सीसी और जीडी डीएसई सहित दो परीक्षाएं होंगी।

यह भी पढ़े…