होली पर झारखण्ड आने यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

झारखंड

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : होली के त्यौहार में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग से पटना स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। वही मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि झारखंड-बिहार के कई लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

होली के समय अपने घर आने के लिए ऐसे यात्रियों के लोइये होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा बहाल की गई है। जिसमें 08795 व 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07 बजे खुलकर अगले दिन 03 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

यह रहेगा टाइम-टेबल…
बता दें कि ट्रेन संख्या 08793 व 08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से शाम तीन बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।