Champaran : रिकॉर्ड मतों से जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी विजयी

मोतिहारी

-प्रस्तावक समेत महज पांच मत ही मिले प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मोहम्मद जियाउल हक को

Motihari, Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण जिला जदयू के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव आज पूरे सरगर्मी के बीच मोतिहारी स्थित महावीर मध्य विद्यालय लुअठहाॅ के सभागार में संपन्न हुआ। जहां चुनाव पर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक प्रदीप सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी जन्मेजय पटेल के नेतृत्व में चुनाव संपन्न हुआ। जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, डेलीगेट, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद एवं पूर्व विधान पार्षद तथा पूर्व जिला अध्यक्ष इस चुनाव के मतदाता रहे।

वहीं निर्वाचन पदाधिकारी जन्मेजय पटेल ने मंजू देवी को जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। सभाकक्ष में चुनाव की प्रक्रिया दोनों उम्मीदवारों के समक्ष आमने सामने हाथ उठाकर दोनों पक्षों के समर्थन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी डेलीगेट से अपील की। तभी मंजू देवी के समर्थन में पूरा हाॅल हाथ उठाकर एक स्वर में समर्थन किया। जबकि दूसरे प्रत्याशी जियाउल हक को पूरे सदन में प्रस्तावक समेत महज 5 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मंजू देवी को बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला, मीना द्विवेदी, रजिया खातून, शिवजी राय, सहदेव पासवान, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा, प्रदेश सचिव साकेत सिंह, सचिन्द्र कुशवाहा, अमरेन्द्र सिंह, डॉक्टर दीपक कुमार, भरत पटेल, शोभा सिंह, उषा श्रीवास्तव, संजय सिंह, रविंद्र पटेल, सुनील भूषण ठाकुर, बद्री पासवान, बृजमोहन गुप्ता, अभय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कैप्टन हामिद, सरदार मंजीत सिंह, शर्मा नंद साहनी, लक्ष्मण पासवान, तबरेज आलम, धीरज चंद्रवंशी, मिथिलेश सिंह, यतींद्र कश्यप, मनोज तिवारी, सन्नी पटेल, समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी जदयू नेताओं ने बधाई दी।