चंपारण : विवेक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी झुन्ना ने किया सरेंडर, उसकी निशानदेही पर रामानंद ठाकुर गिरफ्तार

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। दो दिन पूर्व जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना के पुलिस काफी स्तब्ध और सख्त कार्रवाई में जुटी थी। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में लगी रही। लेकिन इसी बीच इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी झुना सिंह कोर्ट में आज आत्मसमर्पण कर दिया।

वहीं पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर गोली मारकर बाइक से भागने वाले रामानंद ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरफ्तार रामानंद ठाकुर ने बताया कि गोली झुन्ना सिंह ने ही मारी और मेरे साथ बाइक पर सवार होकर भाग लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच और पूछताछ में जुटी है।

इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्यारोपी झुना सिंह को न्यायालय से रिमांड पर लेकर विशेष पूछताछ की गई ।ताकि अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी हो सके। विदित हो कि हत्यारोपी झुना सिंह और मृतक विवेक सिंह साथ में ही जमीन के कारोबार कर रहा था। काफी पैसा भी कमाए थे।

लेकिन आखिर कार साथी ने ही धोखा कर दिया और अपने ही पार्टनर की हत्या कर व करा दी। इस घटना के बाद एसपी ने सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपी पर 25 रूपए का इनाम घोषित कर दिया। साथ ही 72 घंटों का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगर आरोपी आत्म समर्पण नहीं किया तो उनके घर की कुर्की की जाएगी और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी के इस अल्टिमेटम के बाद आरोपी झुना सिंह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को बाध्य हो गया और आज सरेंडर कर दिया। वहीं उसके निशानदेही पर पुलिस ने रामानंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।