मोतिहारी/राजन द्विवेदी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डिजे डांस पर हथियार लहराने वाले युवक को जिले के पिपरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद हुए हैं।
इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ़ मुनीफ थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव का निवासी है। जो एक देसी कट्टा एवं ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है ।
यह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और गृहभेदन में जेल जा चुका है। अन्य इसके साथ संलिप्त लड़कों की भी गिरफ्तारी की जा रही है।