कटनी प्रयोग के आधार पर उपज दर पर होता है उपज का आकलन: डीएम

शिवहर

शिवहर / प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज कृषि वर्ष 2024-2025 के लिए कृषि सांख्यिकी से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक- आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11.30 बजे पूर्वांहन मे समाहरणालय ्थित संवाद कक्ष में आयोजित हुआ। जिला पदाधिकारी ने फसल कटनी प्रयोग के संपादन के निमित बताया कि इस कटनी प्रयोग के आधार पर उपज दर का आकलन किया जाता है।

जिसका उपयोग राज्य की खाद्य नीति बनाने में किया जाता है एवं आपदा की स्थिति में उक्त उपज दर के आधार पर फसल सहायता योजना का लाभ किसानों को देना होता है। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने फसल कटनी प्रयोग शुद्ध-शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

उक्त जिला स्तरीय प्रशिक्षण मे अपर-समाहत्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं मुजफ्फरपुर के वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी ने भाग लिया।