बिहार: हथियार के बल पर 13 लाख की लूट, छह की संख्या में आए थे बाइक सवार बदमाश

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: नगर थाना क्षेत्र के खरहैया बस्ती व्यापार मंडल के समीप शनिवार की शाम छह की संख्या में आए बदमाश हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. पीड़ित नवनीत कुमार वर्मा और सूरज कुमार सिंह अररिया रजिस्ट्री ऑफिस में ऑपरेटर हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ऑफिस का काम खत्म होने के बाद दोनों अपने घर खरहैया बस्ती जा रहे थे. पहले से घात लगाए छह बदमाशों ने घेर लिया और रुपये से भरा थैला साथ में टैब भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष कुमार अनुभव सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और इस संबंध में पूछताछ की.

रजिस्ट्री ऑफिस में जमा चालान के रुपये लेकर हर दिन की तरह ऑपरेटर नवनीत कुमार वर्मा और सूरज कुमार सिंह देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे. खरहैया बस्ती व्यापार मंडल के समीप दो बाइक पर छह बदमाशों ने घेराबंदी कर हथियार दिखाया. यह देख दोनों रुक गए. इसके बाद बदमाशों ने पैसों से भरा थैला छीन लिया साथ ही टैब भी ले लिया. इसके बाद पिस्टल लहराते गोढ़ी चौक की ओर सभी फरार हो गए.