स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी ने प्रत्याशी को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां विधानसभा से हमारी पार्टी लड़ेगी. हमारी पार्टी के विधायक के निधन से ही यह उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से एनडीए से वीआईपी का कैंडिडेट होगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के सबसे बड़े नेता हैं. वही बोचहां उपचुनाव के लिए एनडीए कैंडिडेट के नाम का एलान करेंगे. हर हाल में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और उम्मीद है कि बीजेपी भी इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेगी.
सहनी ने कहा- “मुझे विश्वास है कि बीजेपी वहां उम्मीदवार नहीं देगी. बीजेपी के जो भी लोग मुझे मंत्री पद से हटाने या एनडीए से बाहर करने की मांग कर रहे हैं इसपर मैं कहना चाहता हूं कि यह सब बीजेपी विधायकों का निजी बयान है.”