स्टेट डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनता की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया। इस दौरान सीएम के सामने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं करने का मामला आया। इसपर उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा सीएम ने एक के बाद एक कई शिकायत आने पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन में अनियमितता की जांच का निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिया है। बता दें कि कोरोना के कारण बीच में सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था। जनता दरबार में सीएम के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री व विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।