Kanpur, Beforeprint : KDA वीसी के खिलाफ लगातार शासन में शिकायतों के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने सीएम और शासन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि केडीए वीसी ने भू-माफियाओं की अवैध संपत्ति और अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाया है।
माफियाओं से करोड़ों की संपत्तियां खाली कराई हैं। इसी कारण भू-माफिया उन्हें हटवाना चाहते हैं। इसके चलते उनके खिलाफ शासन से लेकर लोकायुक्त तक झूठी शिकायतें की जा रही हैं। KDA वीसी के खिलाफ केडीए बोर्ड के सदस्य रहे चुके रामलखन रावत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है। वह भाजपा में अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि केडीए वीसी अरविन्द सिंह ने भ्रष्टाचार, जनता से दुर्व्यवहार, सरकारी रुपए की बर्बादी करते हैं। एक दो नहीं, कुल 11 शिकायतें की गई हैं।
वही सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर लोकसभा से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा। दोनों सांसदों ने साफ तौर पर लिखा है कि केडीए वीसी शासन की मंशा के मुताबिक ताबड़तोड़ भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हजारों करोड़ रुपए की सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। आम जनता के लिए केडीए की नई योजनाएं लांच कर रहे हैं। इसके साथ ही औद्योगिक नगरी के विकास को गति देने के लिए केडीए वीसी ने उन्नाव में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का खाका खींच लिया है। बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केडीए वीसी के कामकाज की तारीफ की है। केडीए वीसी ने भू-माफिया के खिलाफ एतिहासिक कार्रवाई की है। इससे पब्लिक के बीच केडीए की छवि में सुधार हुआ है। भू-माफिया पर शासन का खौफ है। केडीए वीसी के खिलाफ लगातार झूठी और भ्रामक शिकायतें की जा रही हैं।