कानपुर : रोटरी क्लब के जोश-22 कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी टीम। रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रियल की ओर से जोश 22 में बच्चों के जलवे होंगे। इस प्रोग्राम में दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे। एक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल को लाजपत भवन में किया जाएगा इस प्रतियोगिता में कुल 11 स्कूलों के दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे।

संस्था द्वारा 600 बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें 250 बच्चे प्रतिभागी होंगे। इस बात की जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से संस्था के सदस्यों ने दी। उनका कहना था कि दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के रीजनल फाउंडेशन चेयर वासुदेव गुलियन शामिल होंगे। कार्यक्रम को नाम दिया गया है जोश 22, जिसमें प्रतिभागी दिव्यांग बच्चे होंगे।

यह भी पढ़े..