कानपुर/ बीपी टीम : अब तक हुई मतगणना के मुताबिक भाजपा को बहुमत मिला है। कानपुर के गोविंद नगर से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी, कल्याणपुर से भाजपा उम्मीदवार नीलिमा कटियार, बिल्हौर से भाजपा उम्मीदवार राहुल बच्चा और बिठूर से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत सांगा विजयी घोषित हुए हैं।
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे । कानपुर जिले की महाराजपुर सीट में भाजपा प्रत्याशी मंत्री सतीश महाना लंबी बढ़त के साथ जीत चुके हैं.
वहीं सपा के फतेह बहादुर गिल हार चुके हैं. कल्याणपुर में भाजपा प्रत्याशी उच्चशिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार भी जीत गई है। वही बिठूर सीट पर भाजपा के अभिजीत सिंह सांगा जीते. गोविंद नगर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मैथानी जीत गए है। किदवई नगर में कांटे की टक्कर बनी हुई है और कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भाजपा के महेश त्रिवेदी को अंतिम चरण में जीत हासिल हुई हैं।
घाटमपुर सीट – (अपना दल बीजेपी गठबंधन) सरोज कुरील जीती
गोविंद नगर सीट- (बीजेपी) सुरेंद्र मैथानी जीते
किदवई नगर सीट- (बीजेपी) महेश त्रिवेदी जीते
कल्याणपुर सीट- (बीजेपी) नीलिमा कटियार जीती
महाराजपुर सीट- (बीजेपी) सतीश महाना जीते
बिठूर सीट- (बीजेपी) अभिजीत सिंह सांगा जीते
बिल्हौर सीट – (बीजेपी) राहुल बच्चा सोनकर जीते
आर्य नगर सीट- (सपा) अमिताभ बाजपई जीते
सीसामऊसीट- (सपा) इरफान सोलंकी जीते
कैंट सीट- (सपा) हसन रूमी जीते