-बार महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव से जमकर मारपीट
-विवाद के बाद कचरही परिसर में भगदड
-पदाधिकारी ने हमलावरों पर दर्ज करायी एफआइआर
-अधिवक्ता मुकेश सिन्हा बोले, महामंत्री पर हमला निंदनीय
-रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी
कानपुर/ अखिलेश मिश्रा: मुकदमें में बहस के दौरान कोर्ट में ही वकीलों के दो गुट आपस में भिड गये। देखते ही देखते गुट ने वर्तमान बार महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव व विनोद श्रीवास्तव पर मारपीट करते हुए हमला बोल दिया। अचानक कोर्ट परिसर में मारपीट होने से भगदड मच गयी। घटना की जानकारी पर बडी संख्या में वकील एकत्र हो गये। हमले के संदर्भ में बार महामंत्री ने हमलावर वकीलें पर कोतवारी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की दोपहार सिविल जज द्वितीय के यहां हमारे एक मुकदमें की पैरवी के लिए एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव गये थे। वहां पर विपक्षी वकील ओमकार बाजपेयी, अधिवक्ता सुधीर बाजपेयी, शरद बाजपेेयी, नीति बाजपेयी, सौरभ तिवारी व आजार कुरैशी सहित आठ से दस लोग मौजूद थे। अभी विनोद श्रीवातस्व बहस कर रही रहे थे कि विपक्षी उनपर दवाब बनाने लगे। जिसका विरोध करने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही महामंत्री अनुराग श्रीवातस्व कोर्ट पहुंच गये। महामंत्री के अनुसार, जैसे ही विपक्षियों ने उनको देखा सभी एकसाथ हमलावर हो गये। जिससे उनके कपडे फट गये। इतना ही नहीं शिकायती पत्र के अनुसार, उनकी चेन व जेब में पडे 22 हजार रूपये भी लुट गये। हमलवारों के फरार होते ही अनुराग श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआइआर दर्ज करायी।
पदाधिकारी पर हमला की घटना के बाद कचहरी परिसर में भय का माहौल है। घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है। वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश सिन्हा ने कहा कि महामंत्री द्वारा अधिवक्ता हित में किये जा रहे कार्य कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे है। जिसके कारण इस तरह की निंदनीय घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
यह भी पढ़े..