प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 237 लाभुकों की ऋण हुए स्वीकृत

ट्रेंडिंग

उद्योग विभाग की योजनाओं के ऋण स्वीकृति एवं भुगतान को लेकर कैंप लगाया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Motihari / Rajan Dwivedi : जिला अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आज समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी के तत्वधान में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं भुगतान हेतु कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एक एवं दो प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप पॉलिसी के लाभुको /आवेदकों की ऋण स्वीकृति एवं भुगतान की कारवाई की गई।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 391 लक्ष्य के विरुद्ध 237 लाभुकों को ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 2 लाभुकों को ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को स्वीकृति आदेश निर्गत किया गया।

वहीं विभिन्न आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन सृजीत करने की कार्रवाई की। इस कैंप में जिला उद्योग केंद्र मोतिहारी के महाप्रबंधक, संबंधित उद्योग विस्तार पदाधिकारी ,एलडीएम, सभी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक, डीपीएम जीविका सहित आवेदक एवं लाभुक उपस्थित थे।