UP में नहीं चला नीतीश का ‘तीर’, सहनी की भी डूबी ‘नाव’

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू एक भी सीट नहीं जीत पाई। यूपी में जदयू के 27 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं मणिपुर में जदयू ने छह सीटें जीती हैं। वहां जदयू के 38 उम्मीदवार मैदान में थे।  दोनों राज्यों में जदयू अकेले चुनाव मैदान में उतरा था। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का भी यूपी में खाता नहीं खुल सका।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूर्वोत्तर राज्यों के जदयू प्रभारी आफाक अहमद ने कहा कि मणिपुर की जीत से पार्टी उत्साहित है। पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में वर्ष 2023 में चुनाव है, जिसमें जदयू को मणिपुर की जीत का बड़ा फायदा मिलेगा।  

यूपी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के 53 उम्मीदवार मैदान में थे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारे नेता मुकेश सहनी ने यूपी में मजबूत आधारशिला रख दी है, जिसपर आगे इमारत खड़ी होगी।