पटना: लालू ने सक्रिय राजनीति में लौटने का किया ऐलान, कहा- चुनाव लड़कर संसद में आऊंगा, मोदी को दूंगा जवाब

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: आरजेडी प्रमुख लालू यादव मंगलवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पटना पहुंचने से पूर्व लालू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सक्रिय राजनीति में वापसी करने की बात कही।

साथ ही लालू ने चुनाव लड़ने की भी संभावना जताई। लालू ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा।

लालू यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर भी हमला किया और उनपर चुनाव के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री की बातों से साफ दिखता है कि वह नर्वस हो गए हैं।

साफ लग रहा है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है। इसके अलावा लालू यादव ने आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राजद अध्यक्ष बनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं।

आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है। हम पहले भी ये बात साफ कर चुके हैं। वहीं, विशेष राज्य के मुद्दे पर कहा कि जेडीयू और बीजेपी एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं। बीजेपी गुमराह कर रही है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।