पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है। खासतौर पर राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी राजद के मंत्रियों और नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कई मंत्रियों को वह अब तक दागी बता चुके हैं। सुशील मोदी के बयानों का जवाब देने के लिए खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने पलटवार किया है।
रामानंद यादव ने कहा कि सुशील मोदी जुमलाबाज हैं। उसके जैसा दबंग कोई नहीं है। बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया। हम भी उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उनके साथ-साथ पत्नी,भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच करवाएंगे।
मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि दबंगई से कोई एमएलए नहीं हो सकता। सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पटना के हृदयस्थली लोदीपुर इलाका स्थित क्रिश्चन की प्रॉपर्टी पर कब्जा जमा कर लिया जो अभी भी है। कोर्ट में केस हारने के बाद भी भाई महावीर मोदी के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं। जिसकी जांच कराई जाएगी।
रामानंद ने कहा कि अपनी सोसाइटी पर खेतान मार्केट बनाया ली, वो भी क्रिश्चन की ही जमीन थी। उसमें भी हाईकोर्ट से हारे थे। रामानंद ने कहा इन दोनों जमीन की जांच अब वह खुद कराएंगे।
क्रिश्चन की जमीन पर जहां सुशील मोदी ने कब्जा जमाया है वो जमीन मेरे क्षेत्र में पड़ता था। जिसमें महिलाओं के लिए टीचर ट्रेनिंग खोला गया था जिसे बंद करा दिया गया। इस जमीन को सुशील मोदी ने अपनी पत्नी और भाई की पत्नी के नाम करवा दिया क्योंकि दोनों ही क्रिश्चन समाज से आते हैं। दोनों भाईयों ने क्रिश्चन लड़की से ही शादी की थी। रामानंद ने यह भी कहा कि अब बिहार में बीजेपी की सरकार खत्म हो गयी है।
सत्ता सुख अब नसीब नहीं होने से बीजेपी के नेता धरना-प्रदर्शन दे रहे हैं। महागठबंधन के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। सत्ता से जाने की बात को बीजेपी नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी नेताओं का दिमाग भी सुन्न हो गया है। इसलिए बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन हम कहेंगे कि बहले अपने गिरेबान में झांककर देंखे फिर दूसरे दल की बात करें।