छावनी विधानसभा : सपा प्रत्याशी हसन रूमी ने किया जनसंपर्क, मतदाताओं से की वोट देने की अपील

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

चुनाव डेस्क/कानपुर। छावनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ले प्रत्याशी मोहम्मद हसन रूमी ने आज गुरुवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया। इस दौरान मोहम्मद हसन रूमी ने मतदाताओं से वोट देकर चुनाव जिताने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिला। हसन रूमी ने अपने कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रीय जनता के साथ श्याम नगर, वारिस नगर, 6 नम्बर गेट, ओम पुरवा, पोखरपुरवा, बाकरगंज बाजार एवं केडीए कॉलोनी में जनसंपर्क किया और जनसभा की। इस दौरान हसन रूमी को जनता व व्यपारियों का भारी समर्थन देखने को मिला।

हसन रूमी जिस-जिस मोहल्ले में गए वहां क्षेत्रीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान मोहम्मद हसन रूमी के साथ जान मोहम्मद मंसूरी, इमरान मंसूरी, गयास अंसारी, जुनैद अंसारी, रिषभ मिश्रा, अतुल शर्मा, राजकुमार यादव, जीशान, अकील शानू, फ़ैज़, अयान खान एवं संजय यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…