घाटमपुर में किसान की गला घोटकर हुई हत्या, तीन दिन से था लापता

उत्तर प्रदेश कानपुर

Sajay Singh : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह किसान की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया। उसके गर्दन में गमछा बंधा होने से गला घोटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार देवली गांव का रहने वाला किसान तीन दिन पहले घर से निकला था और लापता था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

देवली गांव निवासी 45 वर्षीय जगरूप यादव खेती करते थे। घर पर पत्नी गायत्री, बेटा 17 साल का अनिल और बेटी 15 साल की रिचा है। स्वजन ने बताया कि तीन दिन पहले जगरूप घर से गिरसी में रहने वाली मौसी के घर जाने की बात कहकर निकले थे। सोमवार की दोपहर गिरसी से गांव आने की बात कहकर निकले था। मंगलवार सुबह उनका शव लक्ष्मणखेड़ा और देवली गांव के बीच बाजरे के खेत में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिलने की जानकारी मिली।

वहीं जब आज सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। चेहरे पर चोंट के निशान मिले हैं और गले में गमछा कसा हुआ था। इससे गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घाटमपुर एसओ रामबाबू सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। शव के पास से जगरूप का टूटा चश्मा मिला है।