कानपुर : पानी की किल्लत से जूझ रहे करीब 80 हजार लोगों को जल्द मिलेगी राहत

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। शहर के बाबूपुरवा सहित चार मोहल्लों में करीब 80 हजार लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इन मोहल्लों में जल्द ही गंगा बैराज से पानी पहुंचेगा। घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम पाइप लाइन बिछाएगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

गौरतलब है कि 10 साल पहले जल निगम की लापरवाही के कारण चार मोहल्लों दादा नगर, रत्तूपुरवा (ट्रांसपोर्ट नगर), बाबूपुरवा और झकरकटी को बैराज से पानी नहीं मिल पाया था। अब उसकी भरपाई की तैयारी की जा रही है। विभाग ने पाइप लाइन तो बिछा दी थीं, लेकिन उसे कई जगह जोड़ना भूल गया था।

झकरकटी इलाके में बेनाझाबर वॉटर वर्क्स से पानी आता है लेकिन ज्यादा दूरी होने की वजह से नाममात्र का पानी पहुंच पाता है। आए दिन पानी की आपूर्ति ठप रहती है। इसी तरह बाबूपुरवा, रत्तूपुरवा और दादा नगर में गुजैनी वॉटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति ठीक से न होने के कारण लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर रहते हैं।

इन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति के लिए जल निगम ने 10 साल पहले जेएनएनयूआरएम योजना के तहत मुख्य पाइप लाइन बिछाई थीं। उस समय लापरवाह अफसरों ने मुख्य पाइप लाइन बिछाते समय कई जगह गैप छोड़ दिए थे। मोहल्लों में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन (छोटी पाइप लाइन) भी नहीं बिछाई थी। इस वजह से घरों में बैराज का पानी नहीं पहुंच पा रहा था।

यह भी पढ़ें…

जल निगम बैराज इकाई के परियोजना प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि चारों मोहल्लों में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने और बीच-बीच में छूटे मुख्य पाइप लाइन के गैप पूरे करने के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए हैं। टेंडर 17 मई को दोपहर तीन बजे तक डाउनलोड कर ऑनलाइन डाले जा सकते हैं, जो उसी दिन शाम 3:30 बजे खुलेंगे। घरों तक पानी पहुंचने में कम से कम छह महीने लगेंगे।