कानपुर : बाइक सवार लुटेरों ने महिला को बनाया शिकार, कान के झुमके लूटकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बर्रा थानांतर्गत तात्याटोपे नगर में बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला को शिकार बनाकर उसके झुमके लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम के मुताबिक एक महिला अपने घर से कुछ दूर पर पैदल आ रही थी। इसी दौर एक बाइक में सवार दो युवक उसके पास आये और झपट्टा मारकर उसके कान के झुमके खींच लिए और फरार हो गए।

महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल किह औपचारिकताओं में जुट गयी। गौरतलब है कि बर्रा में आयेदिन लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। ख़ास बात यह है कि होली का त्योहार होने के बावजूद पुलिस चौराहों पर नजर नहीं आ रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…