Kanpur : NEET 2022 का रिजल्ट जारी, 685 अंक के साथ First बने पुष्पेंद्र दुबे

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur : नीट यूजी 2022 के रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिए गए। इसमें राजस्थान की तनिष्का ने देशभर में टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली के वत्स आशीष बतरा हैं। ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी रैंक और रुचा पावाशे को तीसरी रैंक मिली है। ये परीक्षा 720 अंक की थी, जिसमें 4 छात्रों ने 715 अंक प्राप्त किया है। वहीं, 9 स्टूडेंट्स को 710 मार्क्स मिले हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ये परिणाम घोषित किया है।

बता दें कि इस बार नीट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ली गई है। नीट की परीक्षा 2022 में कानपुर में पहली रैंक पुष्पेंद्र दुबे की आई है। उनके नीट में 685 अंक आए, जबकि इनकी ऑल इंडिया रैंक 528 है। वहीं कानपुर से दूसरी रैंक स्वाति बाजपेई की है, उनके 658 नंबर आए हैं। तीसरी रैंक स्वप्निल की है जिनके कुल 657 अंक आए हैं।