हैलट में प्राचार्य ने निरीक्षण कर सील कराई कैंटीन, बोले- पिछले 15 दिनों से अजीब सी महक आ रही थी

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कैंपस का औचक निरीक्षण किया। मरीजों को परोसे जाने वाले खाने को भी चखा। चखने के बाद उन्होंने कैंटीन को तत्काल प्रभाव से सील करा दिया। साथ ही वहां हीटर पर बन रहे खाने को भी रुकवा दिया।

प्रो संजय ने सबसे पहले मरीजों के लिए बन रहे खाने को देखा, जहां मरीजों का खाना बन रहा था वहां गंदगी देख कर प्राचार्य खुद दंग रह गए। उन्होंने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर मरीजों के लिए खाना बनाने वाली कैंटीन को सील करवाया और कल सुबह से नए वेंडर को लगाने की बात कही।

इस मामले के बारे में जब प्रो संजय ने बताया कि मैं जब भी राउंड पर दोपहर हो या शाम निकलता था तब अच्छी महक आती थी। पिछले 15 दिनों से अजीब सी महक आ रही थी। हम लोगों को पैसा मिलता है, मरीजों को अच्छा खाना देने के लिए अब वही होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से प्रो संजय काला और डॉ अनुराग को इसकी शिकायतें मिल रही थी। लोगों ने शिकायत की कि पानी की बोतल 20 रुपए होने के बावजूद वो 25 रुपए में बेच रहा था।