कानपुर : हैलट अस्पताल के कैंपस में लगी आग, मचा हड़कंप

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : शनिवार दोपहर कानपुर के लाल लाजपत राय चिकित्सालय में कैंपस में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने अग्निशमन यंत्र और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयत्न किया। लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब आग पर काबू पाया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जहां आग लगी वहां अस्पताल का तमाम सारा कबाड़ रखा हुआ था। अचानक से धू-धू कर कबाड़ से आग की लपटे उठने लगी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। तब जाकर वहां मौजूद मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला का कहना है कि आग लगने से मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। खाली जगह पर रखे कबाड़ में आग लगी थी। आग क्यों लगी इस बात की जांच की जा रही है। वही हैलट के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हैलट का सफाई ठेकेदार हर साल इसी तरह आग लगवा देता है। अपने लाखों रुपए बचाने के चक्कर में इस हरकत को अंजाम दिया है। यही नहीं इससे पहले भी वह कई बार कूड़े में आग लगवा चुका है।

यह भी पढ़े…