कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। 24 अप्रैल को पावन ग्रुप ऑफ सोशल सर्विसेज और स्नेहा स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रयाग अकैडमी, कोयला नगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से नारियों में होने वाली बीमारियों की जानकारी के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और ईसीजी आदि जांचें जांचें निशुल्क की गईं। परीक्षण शिविर में डॉ. आरती चंद्रा गायनोकोलॉजिस्ट ने लोगों को दवा लिख कर भी दी और दवाएं भी दीं।
शिविर में 95 लोगों ने अपना परीक्षण कराया जिसमें बहुत सारे लोगों को हीमोग्लोबिन की कमी और कैल्शियम की शिकायत बताई गई जिसके लिए डॉक्टर ने उनको कैल्शियम और आयरन की दवाई निशुल्क दी। डॉ तृप्ति पटेल और डॉ आरती चंद्रा ने लोगों को बताया कि उनको नियमित रूप से हर तीन महीने में अपनी स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए और पौष्टिक आहार लेना चाहिए साथ में प्रतिदिन व्यायाम भी करना चाहिए।
कैंप में मुख्य रूप से प्रियंका रघुवंशी, संगीता गुप्ता, अनीता चौरसिया, संयोगिता, शेफाली, रीना शर्मा, कुसुम, मनोज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पवन त्रिवेदी, वरुण रघुवंशी, रोहित त्रिपाठी, निमिष त्रिपाठी, अतीश शर्मा और मनीष शर्मा आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़े….