कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर सुबह बड़ा हादसा होते बचा। मथुरा जा रही रेलवे मालगाड़ी के दो डिब्बे चौबेपुर स्टेशन के पास पटरी उतर गए। रूट पर ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने की सूचना पर सेक्शन इंजीनियर सहित अन्य अफसर तथा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ कासन लेकर ट्रेनों को रोका गया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। हादसा रूट नंबर-1 पर हुआ। इस वजह से काफी दूर तक रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
आपको बता दें कि चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 4:30 बजे मथुरा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी उतर गए। हादसा इंजन में मवेशी टकराने से हुआ। घटना के चलते कानपुर- फर्रुखाबाद रूट पर कई ट्रेनें बाधित हो गई। करीब एक दर्जन ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई। करीब 4 घंटे तक मरम्मत का काम चला। उसके बाद आवागमन शुरू हो पाया।
हादसे की वजह से कानपुर-फर्रुखाबाद रूट की एक दर्जन ट्रेनों को चौबेपुर के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। एक ट्रेन बर्रराजपुर स्टेशन तो अन्य ट्रेनों को मंधना स्टेशन के पास खड़ा किया गया। इसके अलावा मंधना स्टेशन पर कासगंज पैसेंजर और चौबेपुर स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस कई घंटे तक ख़डी रहीl