कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय व ग्रामीण विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में नवनिर्मित प्रशिक्षण सह सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में शर्करा इकाइयों व उनके कार्मिकों की बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि उन्हें संस्थान के साथ मिलकर नए तकनीको के विकास में सक्रिय योगदान देना है और एथेनॉल उत्पादन को बढ़ाना है ताकि हम वर्ष 2024 में पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य 25 फीसद कर सके।
उन्होंने चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को भी सुना। मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि इस नवनिर्मित भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सेमिनार एवं अन्य सम्मेलन के साथ ही विदेश से प्रतिभागियों को भी कार्यक्रमों से जोड़ा जा सकता है। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादन में चीनी मिलों को सम्मानित भी किया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि संस्थान में नए छात्रावासों के निर्माण, लघु एथेनॉल इकाई, ब्रिवरी, शर्करा रिफाइनरी, इन्सट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग व डिजाइन की प्रयोगशाला पूर्व में बनवाई जा चुकी है। वर्ष 2014 के बाद चार नए पाठ्यक्रम इन्सट्रूमेंटेशन व ऑटोमेशन, गन्ना उत्पादकता व उत्पादकता प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और पर्यावरण विज्ञान को शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें…