कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा अफसरों के साथ की बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि 590 ग्राम पंचायतों में से 200 ग्राम पंचायतों में माडल स्कूल बनाए गए हैं। स्मार्ट क्लास, पोषण वाटिका, खेल का मैदान, पेयजल व्यवस्था आदि 22 पैरामीटर पर विद्यालय को माडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। बाकी 390 ग्राम पंचायतों में भी माडल स्कूल विकसित किए जाने हैं। इसके लिए स्कूलों को चिह्नित किया जाए।
बैठक में उन्होने कहा कि आगामी बारिश के मौसम में जलभराव से निपटने की व्यवस्था की जाए। अभियान चलाकर सभी नाले-नालियों की सफाई की जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिए कि लक्ष्य की पूर्ति की जाए और कार्ड धारकों को इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने आदेश दिया कि 82 सरोवरों का निर्माण 15 अगस्त तक पूरा किया जाए।
वहीं डीएम ने स्वीकृति के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के दो वर्षों से लंबित भवनों का निर्माण शुरू न करने पर संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के आदेश दिए। डीएम ने बैठक में कहा कि अमृत वाटिका में पौधरोपण कार्य के लिए वन विभाग को सूचित करते हुए हरित ऐप डाउनलोड कराया जाए। तालाबों के परिसरों में पाथवे, ओपन जिम तथा बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए तथा चारों तरफ छायादार पौधे लगाए जाएं।