राज्यसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी तीन सदस्यों को भेज सकती है राज्यसभा, उम्मीदवारों के चयन को ले मंथन जारी

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। राज्यसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं। सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श कर रही है।

विदित हो कि राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। मौजूदा समय में सपा के पांच सांसद राज्यसभा में हैं। समाजवादी पार्टी मौजूदा संख्या बल के हिसाब से तीन सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में पार्टी कारोबारी, पूर्व नौकरशाह और पार्टी के पुराने वफादारों के साथ दूसरे राज्यों के कुछ चेहरों पर भी मंथन कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों की रेस में सलीम शेरवानी, आलोक रंजन और कपिल सिब्बल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। कपिल सिब्बल जहां कांग्रेस के बड़े नेता हैं, वहीं आलोक रंजन उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी रहे हैं और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें…