उन्नाव : ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुना

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

पुरवा, उन्नाव/अशोक तिवारी। राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर हकीकत जांची। इस अवसर पर लाभार्थियों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुना।

प्रधानमंत्री ने शिमला से लद्दाख एवं बिहार सहित कई प्रांतों  के लाभार्थियों से सीधे संवाद के उपरांत देश को संबोधित करते हुए कहा कि लोग वोट की राजनीति करते हैं। जबकि हम भारत को समृद्ध करने की बात करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख  सतीश चौधरी ने की और संचालन ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वर्चुवल संवाद के बाद ऊंचगांव किला की लीलावती, कलावती, देशराज एवं तारा गढ़ी के नंदलाल को प्रधानमंत्री आवास की चाभियां दी गईं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री डॉ. रजनीश वर्मा, केके वर्मा, सज्जन लोधी, डा. प्रमोद कुमार, सीडीपीओ हरीश मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा बहू सहित तमाम लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। अंत में खंड विकास अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/news/chief-minister-announced-to-increase-the-fund-of-mlas-of-uttar-pradesh/