Unnao : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 80जोड़ों का सामूहिक विवाह वेद मंत्रों व विधि विधान के साथ कराया गया

उन्नाव

Ashok Tiwari : मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चारों विकास खण्डों से  80जोड़ों का सामूहिक विवाह वेद मंत्रों व विधि विधान के साथ कराया गया। वर-वधू ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर, अग्नि को साक्षी मानकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। समारोह में विधायक प्रतिनिधि,सिटी मजिस्ट्रेट, उपनिदेशक कृषि, पुरवा एवं हिलौली ब्लॉक प्रमुख आदि ने दांपत्य जोड़ों को सरकार द्वारा अनुदानित गृहस्थी एवं प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबॉन के लिए वरदान साबित हो रही है। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित विवाह समारोह में असोहा से 19, हिलौली से23 ,बिछिया से 15 और पुरवा  से 22 जोड़ों ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर व अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गये। नव दांपत्य जीवन के बंधन में बंधे विनोद, मोनी, किरन, दिलीप,मोनी गौतम, सुजीत कुमार,कोमल,पीतांबर आदि सभी जोड़ों ने खुशी जाहिर की। खास यह कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी कराया गया।

सभी जोड़ों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवशाली है क्योंकि बिना किसी भेदभाव के सरकार ने हमारा विवाह कराया साथ ही  श्रृंगार और गृहस्थी की सामग्री  भी दी व विवाह प्रमाण पत्र भी दिया है। विवाह समारोह में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मनमोहन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार गुप्ता, उप कृषि निदेशक डॉ.मुकुल तिवारी, हिलौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप दीक्षित,संतोष सिंह,रजनीश वर्मा, बीडीओ संतोष श्रीवास्तव,बीडीओ हिलौली आदि ने समस्त नव दांपत्य जोड़ों को सरकार द्वारा अनुदानित गृहस्थी प्रदान कर शुभकामनाएं दी।पंडित महेंद्र कुमार शुक्ल व पंडित नरेंद्र शुक्ल ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया काजी शिराज अहमद ने निकाह कराया।

कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष  पुरवा ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी ने समारोह में शामिल सभी दांपत्य जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों और जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।विवाह समारोह का संचालन ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने किया गया।