DESK : उत्तर प्रदेश में कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए उनके पूर्वजों को हिन्दू बताया और कहा कि मैं सब जानता हूं उनके बाबा के पिता का नाम तुलसीराम दास था.
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह गोंडा में तीन दिवसीय आयोजित ग्रैंड प्रिक्स नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहुंचे थे. वो भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि “मैं गारंटी लेता हूं कि ओवैसी के बाबा के पिताजी का नाम तुलसीराम दास था. मैं उनको गारंटी से कहता हूं कि वो हिंदू थे. आप भी चले जाइए पढ़ लीजिए. वहीं सपा नेता आजम खान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान साहब के बारे में मुझे जानकारी नहीं है तो मैं उनके बारे में नहीं बोल सकता.
बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने बलरामपुर से सपा नेता रिजवान खान को लेकर भी बयान दिया और उन्होंने कहा कि मुझे इनके बारे में जानकारी है ये हिन्दू हैं. पूर्व एमएलसी महफूज खान पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि महफूज खान को लेकर उन्हें ये जानकारी है कि वो भी कलहंस ठाकुर थे. ये भी हिन्दू है. “जहां जानकारी है वहां मैं बोल रहा हूं.”
अतीक अहमद को भी बताया हिन्दू
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद को लेकर भी ऐसा ही बयान दिया था. अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन द्वारा सीएम योगी को ईमानदार कहने वाले बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘वैसे यह सब पुराने हिंदू हैं. भगवान राम के ही संतान हैं.
इनकी बुद्धि धीरे-धीरे ठीक हो रही है.’ वहीं दिल्ली के सीएम द्वारा नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की फोटो लगाने के सवाल पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बड़ा चालाक, धूर्त और सिरफिरा बताया था.