जालौन, बीपी प्रतिनिधि। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे, उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैथेरी स्थित एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पहुंचे। यहां पर उन्होने प्रधानमंत्री के सभा स्थल, एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ चर्चा में कहा कि एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के लिए बुंदेलखंड का हर वासी उतावला है।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड के सभी जिलों का विकास होगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री का जो सपना है कि यहां डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बने, उसका भी विकास होगा। झांसी और चित्रकूट में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर इसी के तहत आते हैं, हम लोग उसे भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, उसके बाद से पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, उसके बावजूद रिकॉर्ड समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया है।