यूपी चुनाव 2022: 6 फरवरी को भाजपा जारी करेगी अपना ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। प्रदेश में पहले चरण के लिए कुछ ही दिनों में मतदान होना है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन करने के बाद कहा कि प्रदेश के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ 6 फरवरी को जारी किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सीएम योगी ने कहा कि बीते पांच सालों में भाजपा सरकार ने सुरक्षा, माहिला कल्याण, अन्नदाता किसानों के उन्नयन, नौजवानों को रोजगार, गांवों व शहरों के समग्र विकास, गरीबों के कल्याण की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया है. इसका परिणाम भी नजर आ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के कार्यों के चलते पूरे प्रदेश में चाहे वह पूरब हो या पश्चिम, जनता का भारी समर्थन और आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश को सत्ता के संरक्षण में माफियाओं, गुंडों ने जकड़ लिया था। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया व गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है।

यह भी पढ़े…