स्टेट डेस्क: खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने एक शिक्षक से 5 लाख रुपए लूट लिए। घटना रेल जीआरपी थाने से 200 मीटर और आरपीएफ थाना से 100 मीटर की दूरी पर हुई।
मामले में अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन और बैंक और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित शिक्षक रामचंद्र पासवान अलौली थाना क्षेत्र के हथवन गांव का रहने वाले हैं। वह बेगूसराय जिले के बाघी में सपरिवार रहते हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक बैंक से रुपए निकालकर बेगूसराय के लिए ट्रेन पकड़ने खगड़िया स्टेशन गए थे। जहां लूट की वारदात हुई।
RPF और GRP थाने के बीच हुई लूट मामले में दैनिक भास्कर को खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें देखा जा सकता है की लुटेरे बाइक से भाग रहे हैं। बता दें कि उक्त घटना सोमवार दोपहर 2:30 बजे की है। घटना जहां घटित हुई है वो RPF और GRP थाना के बीच हुई है।