सीएम योगी ने गोरखपुर सदर सीट से किया नामांकन, अमित शाह रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ आकांक्षा यादव : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी प्रत्याशी के रूप में गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम ने नामांकन दाखिल से पहले गोरखपुर को नमन किया। सीएम योगी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोरखपुर मंदिर गए। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान,और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सीएम नामांकन के मौके पर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिन्दू युवा वाहिनी के कायर्कर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। सीएम ने अपने ट्वीट कर कहा कि मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा। महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की तपोभूमि और मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा की स्रोत क्रांतिभूमि गोरखपुर को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन!’

यह भी पढ़े….