मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। मोतिहारी में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीबीआई पटना की टीम ने कस्टम कार्यालय से 90 हजार रुपये रिश्वत लेते कस्टम सुपरिंटेंडेंट दीपक कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम कस्टम सुपरिंटेंडेंट और डाटा ऑपरेटर को अपने साथ पटना लेकर चली गई। कस्टम सुपरिंटेंडेंट एक ट्रांसपोर्टर से 90 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। बताया जाता है कि कस्टम सुपरिंटेंडेंट ने एक ट्रक को पकड़ा था। जिस ट्रक पर लदे सामान का पक्का कागज था. जिसका जीएसटी भुगतान भी किया जा चुका था।
सामान समेत ट्रक को पकड़ने के बाद सभी कागजातों को दिखाने के बावजूद सामान को छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड कस्टम सुप्रिटेंडेंट करने लगा। ट्रांसपोर्टर से 90 हजार में सौदा तय हुआ, जिसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर ने पटना स्थित सीबीआई ऑफिस में आवेदन देकर दी। उसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने सच्चाई की जांच की और तय समय के अनुसार रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने कस्टम सुपरिंटेंडेंट दीपक कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें…
पटना से सीबीआई की सात सदस्यीय टीम आई थी। गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर उनके पास से 90 हजार रुपए बरामद हुए। रिश्वत लेते कस्टम सुपरिंटेंडेंट और डाटा ऑपरेटर की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। सीबीआई की टीम गिरफ्तारी के बाद कस्टम सुप्रिटेंडेंट और डाटा ऑपरेटर को अपने साथ लेकर पटना चली गई।