•वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित, परियोजना समिति गठित करने के निर्देश

स्टेट डेस्क/पटना : मीठापुर-महुली एलिवेटेड निर्माण को पूरा कराने के लिए बीएसआरडीसी द्वारा 132 केवी जक्कनपुर ट्रांसमिशन लाइन के शटडाउन की आवश्यकता जताई गई है, ताकि निर्माण कार्य बाधित न हो। इस दौरान जक्कनपुर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को वैकल्पिक रूप से गौरीचक फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी।
इस विषय पर ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक समेत संबंधित कंपनियों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि बीएसआरडीसी, एसबीपीडीसीएल एवं बीएसपीटीसीएल के अभियंताओं की एक संयुक्त परियोजना समिति गठित की जाए, जो कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करेगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि एलीवेटेड निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो और जक्कनपुर फीडर शीघ्र चालू किया जा सके।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए और उपभोक्ताओं को न्यूनतम असुविधा हो।