कानपुर : कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं मातृशक्ति सम्मेलन नौ मई को

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आगामी नौ मई को 28वां वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह संस्कार एवं प्रबुद्ध वर्ग मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के पदाधिकारियों ने बुधवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर दी।

संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। इस वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ के गठन डॉ. ममता तिवारी प्रधानाचार्य बीएनएसडी शिक्षा निकेतन तथा डॉ. सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया है।

संस्था आगामी नौ मई को सुबह आठ बजे यज्ञोपवीत, दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक मातृशक्ति सम्मेलन और सायं सात बजे वरयात्रा, जयमाल एवं सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में किया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह में उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में रमाकांत शुक्ल, रमेश पाण्डेय, यज्ञकान्त शुक्ल, सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला एवं डॉ. सुलोचना दीक्षित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…